शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- विश्व हिंदू परिषद शाहजहांपुर महानगर के अध्यक्ष अभिनव ओमर के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रियंका चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विहिप ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व प्रशासन द्वारा मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई थी, लेकिन हाल के दिनों में फिर तेज आवाज में संचालन शुरू हो गया है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। संगठन ने यह भी कहा कि जनपद में अवैध रूप से मस्जिदों व मजारों के निर्माण और विस्तार के मामले बढ़ रहे हैं, जिनकी शिकायतें प्रशासन को की जाती रही हैं, लेकिन कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। विहिप ने मांग की कि लाउडस्पीकर की आवाज को तत्काल नियंत्रित कराया जाए, सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माणों को हटाया जाए, अंटा चौराहे पर नाले पर बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त किया जाए औ...