सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लर्निंग लाइसेंस लेने वाले लोगों को विभागीय अधिकारियों के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। बुधवार को लर्निंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे युवाओं को डीटीओ संजय कुमार बाखला, एमवीआई प्रकाश रंजन ने ट्रैफिक नियम और सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के किसी भी कीमत पर वाहन नहीं चलाना है एवं वाहन चलाते समय शराब का सेवन भी नहीं करना है। इसके अलावा अन्य कई जानकारियां भी दी गई। डीटीओ ने कहा कि जागरूकता से ही सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाया जा सकता है। मौके पर कार्यालय अधीक्षक रामनिवास मिश्रा भी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...