जहानाबाद, जून 29 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के अस्पताल मोड़ के पास संचालित दवा दुकान को औषधि निरीक्षक केके शर्मा के द्वारा बंद कराया गया। विदित हो कि दो मई को औषधि नियंत्रण प्रशासन के द्वारा पूजा मेडिकल हॉल नामक दवा दुकान की निरीक्षण की गई थी। निरीक्षण के क्रम में कुछ दवाएं संदिग्ध पाई गई थी। जिसका सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया था। जांच में दवा सही नहीं पाए गए। जिसके कारण सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछा गया था। एक मामले में स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से 13 मई को औषधि अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया था। लाईसेंस रद्द करते हुए दवा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन संबंधित दवा दुकान के संचालक द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था। इस संबंध में डीआई केके शर्मा ने बताया कि...