बागपत, मई 9 -- गुरुवार को कस्बे में उच्च क्षमता की बिजली लाइन में आई खामी के चलते करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे में स्थित 133 केवीए विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है, जो उच्च क्षमता की लाइन से जुड़ा है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इस लाइन के दुरस्तीकरण का कार्य शुरू किया गया, जो शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान न तो घरेलू आपूर्ति रही और न ही उद्योगों को बिजली मिल सकी। बिजली आपूर्ति ठप रहने से दोपहर के समय पेयजल सप्लाई भी बंद रही, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा। हैंडपंप भी खराब पड़े होने के कारण राहत नहीं मिल सकी। तेज गर्मी के कारण बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक परेशान दिखे। इसके अलावा, बिजली न हो...