मधेपुरा, मई 22 -- मधेपुरा। शहर में बेहतर लाईन मेंटेनेंस व राजस्व संग्रह के लक्ष्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर विद्युत विभाग ने शहरी क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सहरसा स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार, मधेपुरा के कार्यपालक अभियंता अरविन्द कुमार, उदाकिशुनगंज के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन और सीनियर मैनेजर राजस्व दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। जेई सुशील कुमार ने बताया कि वे अपने कार्य के प्रति ईमानदार व समर्पित रहने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...