बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कस्बा बिजलीघर पर तैनात एसडीओ पर उत्पीड़न व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक लाईनमैन ने पैट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद कर्मियों ने आग की लपटों में घिरे कर्मी को जैसे तैसे बचाया। कर्मी द्वारा घातक कदम उठाते ही एसडीओ घटनास्थल से फरार हो गये। एसडीओ का विरोध देख अधिकारियों ने दोनों की मानसिक स्थिति असंतुलित का हवाला देकर किनारा करना मुनासिब समझा। और जांच पड़ताल की बात कहकर निकल लिये। गुरुवार सुबह बिजलीघर पर मौजूद एसडीओ प्रवीन कुमार वर्मा की संविदा कर्मी लाईनमैन सुबोध त्यागी से कहासुनी हो गई। जहां कर्मी ने पहले से साथ लायी पैट्रोल से भरी बोतल को अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली। आग की लपटों से घिरे कर्मी की जान बचाने को अन्य कर्मी दौड़े। आनन फानन में सूती कपड़े डालकर आग बुझाई और कपड़े उतारे। जबकि एसडीओ घटना से भय...