रांची, सितम्बर 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के दतिया रोड स्थित लाईट्स इंस्टीट्यूट में सोमवार को शिक्षक दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और केक काटकर की गई। इस अवसर पर लाईट्स प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य और कविता-पाठ जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। संस्थान के निदेशक सह शिक्षक प्रकाश टुटी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कार और अनुशासन को आत्मसात करने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और समर्पण की भावना अपनाने का आह्वान किया। समारोह का संचालन मिली प्रिया होरो व अभय कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...