सहारनपुर, सितम्बर 24 -- लाइसेन्सिंग शुल्क दरों में बढ़ौतरी पर चर्चा को गठित सभासदों की कमेटी ने लाईसेंसिंग शुल्क की दरों में वृद्धि की मंजूरी अपनी मोहर लगा दी। अब नई दरें लागू होने से होटल, प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी सेंटर, ऑटो रिक्शा, ठेला/ठेली, ट्राली, मांस की दुकानें और खाद्य पदार्थ की दुकानें आदि करने वाले व्यापारियों पर इसका बोझ पड़ेगा। चार सितम्बर को पालिका सभागार में आयोजित पालिका बोर्ड की बैठक में शासन द्वारा निर्गत शासनादेश में निर्धारित की गयी 39 मर्दों की लाइसेन्सिंग शुल्क की दरों में वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। उस दौरान सर्वसम्मति न बनने पर चर्चा के लिए सात सभासदों की कमेटी का गठन किया गया था। जिसके चलते बुधवार को पालिका सभागार में आयोजित समिति अध्यक्ष सभासद मनोज सिंघल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान सभा...