मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं : सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपित के ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस डीटीओ कार्यालय पहुंची। नगर थाने के दारोगा रविकांत दूबे भी दिल्ली पुलिस की टीम के साथ थे। बताया कि दिल्ली में दरभंगा के एक युवक ने एक्सीडेंट किया था। उसका मुजफ्फरपुर जिला परिवहन कार्यालय से लाइसेंस कैसे बना? दिल्ली पुलिस को आशंका थी कि लाइसेंस फर्जी हो सकता है। हालांकि, जिला परिवहन कार्यालय से सत्यापन होने के बाद पुलिस वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...