प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण में प्रयागराज आरटीओ ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आम जनता की समस्याओं के समाधान, दस्तावेज़ सत्यापन और कार्ड वितरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के चलते जिले को यह उपलब्धि मिली है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने एक जनवरी 2025 से 10 जून 2025 के बीच प्राप्त नए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदनों की समीक्षा कर प्रदर्शन रिपोर्ट तैयार की है। इस विश्लेषण में पाया गया कि प्रयागराज जिले ने कुल 23,914 आवेदनों में से केवल 33 आवेदनों को ही लंबित रखा, जो कुल पेंडेंसी का मात्र 0.13 प्रतिशत है। यह आंकड़ा प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे बेहतर है। विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरनगर दूस...