काशीपुर, अक्टूबर 6 -- काशीपुर। दुकानदारों पर लगाया जा रहा लाइसेंस शुल्क निरस्त करने और ट्रैफिक वन वे करने की मांग को लेकर देवभूमि व्यापार मंडल समिति ने मेयर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को निगम कार्यालय में व्यापारियों ने मेयर बाली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम द्वारा दुकानदारों पर लगाया जा रहा लाइसेंस शुल्क निरस्त किया जाए, क्योंकि व्यापारी पहले से ही कई टैक्सों से पीड़ित हैं और ऑनलाइन बिजनेस से भी व्यापार पूरी तरह प्रभावित है। ऑनलाइन से सामान इतनी सस्ती दरों पर ग्राहकों के घर पहुंच रहा है कि वह दुकानों पर जाकर सामान लेना पसंद नहीं कर रहे हैं, इससे व्यापार में घोर मंदी चल रही है। ऐसे में निगम द्वारा लगाए जा रहे टैक्स से व्यापारी की कमर टूट जाएगी और वे व्यापार बंद करने की स्थिति में आ जाएंगे। वह...