देहरादून, मई 24 -- दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने शनिवार को निगम की ओर से लागू किए जा रहे प्रस्तावित ट्रेड लाइसेंस शुल्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से व्यापारी पहले ही आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है। ऐसे में निगम नए शुल्क लगाकर उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम नहीं करे। उन्होंने कहा कि यदि निगम ने अपने स्तर पर उनकी मांग पूरी नहीं की तो जल्द एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। नगर निगम पहुंचे व्यापारियों ने मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल को ज्ञापन सौंपकर ट्रेड लाइसेंस शुल्क का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि यह निर्णय न क...