दरभंगा, फरवरी 19 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में क्षेत्रीय ब्लड बैंक को जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा। भवन की पांचवीं मंजिल पर ब्लड बैंक बनकर तैयार है। वहां शिफ्ट होते ही मरीजों को अफ्रेसिस मशीन की भी सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल पूर्व की भांति ब्लड बैंक का संचालन ओल्ड सर्जिकल भवन में चल रहा है। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि ब्लड बैंक को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए लाइसेंस की जरूरत है। लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलते ब्लड बैंक को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां अफ्रेसिस मशीन की भी सुविधा मिलेगी। सेंट्रल ओपीडी में दूर हुई जगह की कमी डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी से कई विभागों को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिए जाने से वहां जगह की कमी दूर हो गई हैं। मंगलवार को रजिस्ट्र...