मैनपुरी, नवम्बर 28 -- बिछवां। कस्बा में संचालित बिना लाइसेंस के दवा विक्रेताओं पर औषधि अधिकारी ने कार्रवाई की। इस दौरान औषधि अधिकारी ने एक मेडिकल को सीज कर दिया। कस्बा में जगह परिवर्तित कर बिना लाइसेंस के दवा बिक्री करने की शिकायत एक युवक ने आइजीआरएस पोर्टल पर की थी। शुक्रवार को औषधि अधिकारी मैनपुरी दीपक कुमार व औषधि अधिकारी फिरोजाबाद देशबंधु विमल ने निरीक्षण किया और कस्बा के सुल्तान नाम से संचालित मेडीकल स्टोर पर कार्रवाई की। इस दौरान चार कंपनियों की दवाइयां के सैंपल लिए गए। वहीं 40 दवाइयों को सीज कर दिया गया। दवाई विक्रेता के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...