अमरोहा, फरवरी 14 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी कैफ का अमरोहा के मोहल्ला लकड़ा में मीट गोदाम का लाइसेंस हैं। वहीं आईजीआरएस पोर्टल पर कैफ के विरूद्ध अवैध रूप से मीट का कारोबार किए जाने की शिकायत की गई थी। जिस पर सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार ने गोदाम की जांच कराई। बताया जाता है कि जिस भवन में मीट गोदाम बना था, वह टूटा मिला। मीट का भंडारण दूसरी जगह किया जा रहा था। इस बाबत जरूरी अनुमति ली गई और न ही सूचना विभाग को दी गई थी। स्टोरेज के लिए कोई फ्रीजर भी मौके पर उपलब्ध नहीं मिला। अब लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने करने के आरोप में कैफ का मीट बिक्री लाइसेंस निलंबित किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब कर 14 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने समय भी दिया गया है। तय मियाद जबाव नहीं देने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...