पटना, दिसम्बर 17 -- नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) की जगह लेने के लिए पेश विकसित भारत ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025 (जी राम जी) का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार का संसद के दोनों सदनों में बहुमत है, इसलिए विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद जी राम जी बिल को कानून बनाने में दिक्कत नहीं होगी। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जी राम जी बिल नामकरण पर कहा है कि बेतुकी से तुक बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। झा ने नाथूराम गोडसे का बिना नाम लिए कहा कि नाम में राम होना कई चीजों का लाइसेंस नहीं है। मनोझ झा ने कहा- 'कांग्रेस ही नहीं, भाजपा के अंदर भी लोग इससे परेशान हैं। एनडीए के लोग भी परेशान हैं। आपने इसका पूरा चरित्र बदल दिया। ये डिमांड ड्रिवे...