नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एनडीएमसी की ओर से दुकानों का लाइसेंस का नवीनीकरण न किए जाने से सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि एक ओर तो दिल्ली में व्यापार को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर एनडीएमसी की ओर से 9 साल से दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण पर रोक लगा दी गई है। सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि एनडीएमसी की ओर से लाइसेंस नवीनीकरण न किए जाने के कारण करीब तीन हजार दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले प्रत्येक 10 साल के अंतराल पर लाइसेंस डीड का नवीनीकरण किया जाता था। इसी के आधार पर ट्रेड लाइसेंस, फूड लाइसेंस बनते थे और अगर किसी दुकानदार का निधन हो गया हो तो दुकान उसके वारिस के नाम पर ट्रा...