अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय ने लाइसेंस नवीनीकरण न कराने वाले जिले के 15 क्लीनिक को नोटिस भेजी है। इससे पहले विभाग ने नवीनीकरण कराने की समयसीमा तय की थी। समयसीमा बीत जाने के बाद क्लीनिक को नोटिस देकर विभाग ने एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह के भीतर नवीनीकरण न कराने के बाद इन क्लीनिकों पर विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग लगातार मानक विहीन व लाईसेंस का नवीनीकरण न कराने निजी अस्पतालों पर कार्रवाई कर रहा है। पिछले डेढ़ महीने से विभाग का इसको लेकर अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान विभाग ने लाईसेंस रिनीवल न कराने वाले क्लीनिक की समीक्षा किया। उनको सीएमओ कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी की गई। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...