मुंगेर, अप्रैल 27 -- लाइसेंस नवीकरण होने पर शुरू हुई स्टांप पेपर की बिक्री, राहत मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में लाइसेंस नवीकरण नहीं होने से स्टांप पेपर का हुआ संकट शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और लाइसेंस नवीकरण की फाइल पर साइन कर दिया। इसके फौरन बाद शनिवार से ही स्टांप विक्रेताओं ने स्टांप पेपर (नॉन ज्यूडिशियल) की बिक्री शुरू की। दस दिनों से स्टांप पेपर के लिए परेशान लोगों को राहत मिली है। दोपहर करीब एक बजे तक किसी विक्रेता ने 26 तो किसी ने 20 स्टांप पेपर की बिक्री कर ली थी। गौरतलब है कि लाइसेंस नवीकरण नहीं होने और नया रजिस्टर नहीं मिलने से 15 अप्रैल से स्टांप पेपर की बिक्री नहीं हो रही थी। स्टांप पेपर नहीं मिलने से केवाला का नकल निकालने, किरायानामा, मोर्गेज, ज...