अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर है। मलखान सिंह जिला अस्पताल में लगभग दो साल से बंद पड़ी एफेरेसिस मशीन अब संचालित हो सकेगी। लंबे इंतजार के बाद लखनऊ से लाइसेंस जारी कर दिया गया है। जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है, जिससे अब गंभीर मरीजों को महंगे जंबो पैक के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल, जिला अस्पताल में यह मशीन दो साल पहले लगाई गई थी, लेकिन लखनऊ स्तर पर लाइसेंस की प्रक्रिया अटकी रहने से इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया। डेंगू के हर सीजन में मरीजों को जंबो पैक की भारी कीमत अदा करनी पड़ती थी। निजी क्षेत्र में एक पैक की कीमत 12 से 20 हजार रुपये तक होती है। वहीं, इस मशीन की मदद से मरीजों को बेहद सस्ती दर पर प्लेटलेट्स मिल सकेंगे। एफेरेसिस मशीन की ख...