वाराणसी, जुलाई 21 -- एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ को 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी कछवां रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए पहड़िया फल मंडी में बुलाया था। वह मूल रूप से मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के रुदईपुर गांव का निवासी है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता अजीत कुमार ओझा कछवां मंडी में रुद्र ट्रेडिंग कंपनी खोलने जा रहे थे। 24 जून को उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद वह मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ से मिले तो उन्होंने 24 हजार रुपये की डिमांड की। जबकि लाइसेंस फीस 250 रुपये पहले जमा कर दी गई थी। शिका...