भागलपुर, जनवरी 13 -- जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर सोमवार को जुगाड़ गाड़ी चालकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। चालकों ने थाना में आवेदन देकर जुगाड़ गाड़ी के लिए लाइसेंस और परमिट जारी करने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष के नेतृत्व में जुगाड़ गाड़ी चालक कृष्णगढ़ मोड़ पर एकत्रित हुए तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान चालकों ने कहा कि जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर लगाया गया प्रशासनिक प्रतिबंध उनके रोजगार पर सीधा हमला है। उन्होंने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि इस निर्णय से हजारों जुगाड़ गाड़ी चालकों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है। चालकों का कहना था कि सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है, मजदूरों ने स्वयं जुगाड़ तकनीक के माध्यम से अपने लिए रोजगार की व्यवस्था की है। इसी साधन से वे अपने परिवार का...