बोकारो, सितम्बर 10 -- झरखंड बेरोजगार विकास मंच की ओर से बीएसएल प्रबंधन द्वारा जमीन लूटने के नाम पर चिन्हित 25 जगह को लाइसेंस के माध्यम से जमीन देने के विरोध में विस्थापितों ने मंगलवार को नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विस्थापितों ने एक स्वर में कहा विस्थापितों की जमीन केा लूटने वाले अफसरों को फिर कभी सफल नहीं होने देंगे। जमीन विस्थापितों ने इसलिए नहीं दिया है की जमीन विस्थापित को छोड़कर किसी दुसरे गैर विस्थापित को जमीन लेने दें। विस्थापित संगठन यह तय कर लिया है की हर जगह चिन्हित जमीन पर जाकर ट्रैक्टर चलाने का काम करेंगे। प्रदर्शन के बाद विस्थापितों ने बीएसएल नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक को 8 सूत्री मांग पत्र सोंपा। जिसमें एनआरबी लाइसेंस प्रक्रिया अवधि को 8 सितंबर से 15 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की। ठेकेदारी प्रथा बं...