कुशीनगर, जून 10 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लाइसेंस को अपग्रेड करने प्रक्रिया को लेकर तीन सदस्यीय डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एलिवेशन) की टीम कुशीनगर पहुंची है। दो दिन तक यहां रहकर टीम एक एक प्वाइंट का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के दौरान जो भी आपत्तियां आएंगी, उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को दूर करना होगा। तभी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कुशीनगर एयरपोर्ट का लाइसेंस विजीबिलिटी फ्लाइंग रेगुलेशन (वीएफआर) श्रेणी का है। जिसके तहत सिर्फ दिन में ही उड़ान की परमिशन है। इस लाइसेंस को इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग रेगुलेशन (आईएफआर) श्रेणी में अपग्रेड किया जाना है, ताकि रात में भी विमान लैंडिंग और टेक आफ हो सकें। आईएफआर लाइसेंस के न होने के कारण एयरलाइन कंपनियां उड़ान सेवा शुरू करने से असमर्थता जता रही थीं। यही कारण है विभिन्न उड़ान कंपन...