मुंगेर, अक्टूबर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की संभावना को देखते हुए 2 लोगों के लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा एसपी ने डीएम से की है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दो लोगों के 4 लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की गई है। एसपी ने बताया कि 27 सितम्बर को सफियासराय थानान्तर्गत फरदा में विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर हुई गोलीबारी मामले में महमदपुर निवासी बबलू मल्लिक की संलिप्तता सामने आई थी। पुलिस ने उसके घर से हथियार व कारबूस बरामद किया था। जांच में पता चला कि उसके परिवार के 2 अन्य सदस्यों के नाम से 3 लाइसेंसी हथियार है। तीनों लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की गई है। इसके अलावा 3 अक्टूबर को नया रामनगर थानान्तर्गत गढ़ी रामपुर न...