फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- शिकोहाबाद में सन 2017 में मृत मिले एक व्यक्ति की लाइसेंसी रायफल एवं लाइसेंस अभी तक उसके साथ काम करने वाले ने वापस नहीं किया है। मृतक के बेटे ने थाना नगला खंगर में आरोपी से अपनी लाइसेंसी रायफल एवं लाइसेस बरामद करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक के हथियार को बरामद करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। हर्षित कुमार पुत्र सुखराम सिंह निवासी नगाल दूंदे थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के पिता 2017 से पहले कृष्णा नगर कानपुर रोड लखनऊ में पूरे परिवार के साथ रह कर राजकीय ठेकेदारी का कार्य करते थे। उसके पिता के साथ गांव का युवक राजकिशोर पुत्र रामविलास सिंह निवासी श्रीपुरम सीतापुर रोड लखनऊ काम करता था एवं कार्य की देखभाल करता था। वह पिता का कार्य देखता था तो उनकी लाइसेंसी राइफल अपने पास रखता था। जरूरत पड़ने ...