मुंगेर, जून 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां जिले में सरगर्मी तेज हो गयी, वहीं जिला पुलिस-प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इधर, मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लाइसेंसी हथियार का भौतिक सत्यापन शिविर लगाकर शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को आदर्श थाना जमालपुर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। तथा शिविर शहरी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक हथियार लेकर लाइसेंसीधरक थाना पहुंचे और अपने अपने हथियार का भौतिक सत्यापन कराया। हथियार का सत्यापन दंडाधिकारी सह नप जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम थे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार का सत्यापन जांच की प्रक्रिया 30 जून तक किया जाना है। प्रत्येक थाना स्तर पर सत्यापन कार्य शिविर लगाकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय के अंदर लाइसेंसीधा...