गोपालगंज, जून 9 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण,स्वच्छ व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिले में जारी लाइसेंसी हथियारों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन 12 से लेकर 23 जून तक तक होगा। इसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया है। वहीं हथियारों व कारतूसों के भौतिक सत्यापन के लिए थानावार दंडाधिकारियों व थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ये प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से लेकर अपराह्न के पांच बजे तक लाइसेंसी हथियारों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि सत्यापन में विफल रहनेवाले लाइसेंसधारियों का लाइसेंस निलंबित या रद्द करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...