खगडि़या, अप्रैल 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए डीएम अमित कुमार पांडेय ने तिथि निर्धारित कर दी है। इस संबंध में सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए थानावार लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन होगा। आगामी सात मई से 14 मई तक विभिन्न थाना परिसर में हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए शस्त्री निरीक्षी पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी सात मई से 14 मईतक चलने वाले भौतिक सत्यापन के लिए नगर थाना परिसर में शस्त्र निरीक्षी पदाधिकारी के रूप में सदर बीडीओ पूरण साह, गंगौर थाना में सदर राजस्व अधिकारी, मुफस्सिल थाना में सदर सीओ, चित्रगुप्तनगर थाना परिसर में सीओ मानसी, सीओ, मोरकाही थाना में सीओ अलौली, गो...