गाजीपुर, अप्रैल 3 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हरकरनपुर गांव में मंगलवार की देर शाम को शराब की दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं ने दुकान को ढहा दिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ा। बुधवार को दुकानदार प्रभावती देवी और आबकारी निरीक्षक सीमा मौर्या की तहरीर पर दस नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। हरकरनपुर गांव में नई देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर गांव की महिलाएं विरोध जता रही थीं। जब उनकी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार की शाम को महिलाएं काफी संख्या में जमा होकर एक बार फिर प्रदर्शन करने लगीं। टीनशेड के बनाए कमरे में शराब की दुकान को ढहाने लगीं। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई वह दलबल के साथ...