औरैया, नवम्बर 24 -- थाना दिबियापुर पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 24 नवंबर को थाना दिबियापुर में पंजीकृत मुकदमा का आरोपी कमलेश सिंह यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी कृष्णा नगर दिबियापुर पुरानी रंजिश के चलते वादी रामसुन्दर निवासी जमुहा दिबियापुर के पुत्र सुधांशु और उसके दो साथियों पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो फायर करने के आरोप में वांछित चल रहा था। यह घटना तब हुई जब पीड़ित युवक अपनी बहन की शादी के लिए बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, हालांकि किसी तरह की गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली। विवेचक उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार की जांच के दौरान आरोपित की तलाश की जा रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी कमलेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। ...