अमरोहा, मई 15 -- महिला को लाइसेंसी बंदूक से डराकर प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया गया।पीड़िता ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा जताया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति समेत उनकी बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तोहफापुर निवासी मंजू शर्मा का गांव में ही है 170 गज का प्लॉट है। उनका आरोप है कि गांव निवासी शिवाजी शर्मा अपनी पत्नी व बेटी की मदद से उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है। आरोपियों ने इसी इरादे से प्लॉट की चारदीवारी भी तोड़ दी। विरोध जताने पर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर डराया। परेशान पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...