फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- मोहम्मदाबाद । गांव गोसरपुर निवासी राम प्रकाश ने न्यायालय के आदेश से गांव के ही राजबहादुर, रणजीत, राम सिंह, रघुनाथ, अमर सिंह, बृजेश एवं संध्या पाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि 24 जनवरी की सुबह 11 बजे उसका पुत्र अतुल कुमार खाद लेकर अपने खेत पर जा रहा था तभी उक्त लोग रास्ते में भेड़ों को खड़ा करके रास्ता रोके हुए थे जब अतुल ने भेड़ों को हटाकर रास्ता खाली करने को कहा तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे l विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गए l अतुल कुमार भयभीत होकर अपने घर के अंदर छुप गया तो उक्त लोग एक राय होकर घर में घुस आए तथा अतुल कुमार व उसकी बहन को डंडों से मारा पीटा तथा लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दी l चीख पुकार की आवाज सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गये तो उक्त लोग मौके से भाग गए l 26 जनवरी की शा...