अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या संवाददाता। दीपावली के दिन अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की लाइसेंसी बंदूक और बैग चोरी करने वाले ई रिक्शा चालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने चुराई गई लाइसेंसी सिंगल बैरेल बंदूक और अन्य सामान तथा वारदात में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद किया है। दर्ज मामले में बरामदगी की धारा बढ़ा दोनों एक चालान किया है। लघु शंका के दौरान सिक्योरिटी गार्ड का पार किया था सामान -दीवाली के दिन 20 अक्टूबर को एलाइन्स सिक्पो के गनमैन मनोज पाठक अपने घर से वापस ड्यूटी सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील जा रहे थे। शिकायत में मनोज का कहना था कि पत्नी से विवाद के बाद नाराज होकर वह अपनी बंदूक व कारतूस,बैग में कपडा,बंदूक का लाईसेंस तथा अन्य सामान लेकर वापस ड्यूटी पर जा रहा था। अकब...