प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- कोतवाली पुलिस ने पूरे खिरोधर गांव में स्टेज पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग के मामले में एक युवक को लाइसेंसी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पट्टी क्षेत्र के पूरे खिरोधर गांव में तीन दिन पूर्व बर्थडे के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने एवं हर्ष फायरिंग के मामले का विरोध करने पर महिला को घर में घुसकर पीटने व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने साले बहनोई समेत तीन सगे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूरे खिरोधर निवासी शिमला पत्नी रामफेर की तहरीर पर की। पीड़िता उलाहना देने पड़ोसी राकेश पुत्र खेमई के दरवाजे गई। आरोप है कि राकेश, प्रदीप, अरविंद पुत्र अमृतलाल, सर्वजीत निवासी पयागपुर लंभुआ सुलतानपुर और राकेश पुत्र खेमई गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की थी। पुलिस न...