सराईकेला, अक्टूबर 14 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विभागों को अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है, जिससे कि पर्वों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही अस्थायी लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं के लिए सुरक्षित स्थल चिह्नित करने तथा वहां आवश्यक अग्निशमन उपकरण, दूरी एवं सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वह सोमवार को दीपावली एवं छठ पर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा दुकान स्थलों की पहचान कर...