मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- तनेजा हॉस्पिटल के सभागार में कान से मवाद और बहरापन निवारण के लिए लाइव सर्जरी सेमिनार का आयोजन किया गया। लाइव सर्जरी सेमिनार में 75 कॉलेज और एम्स के डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया। तनेजा हॉस्पिटल के डॉक्टर एमके तनेजा पिछले 25 सालों से लगातार मेडिकल के छात्र-छात्राओं और कॉलेज एवं एम्स के डेलिगेट्स को टेंपोरल बॉन पर लाइव सर्जरी वर्कशॉप में चिकित्सकों को मार्गदर्शन किया। इस दौरान सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया का स्वागत हुआ। रेलवे रोड स्थित तनेजा हास्पिटल में डा. एमके तनेजा ने बताया कि यह 30वां टेंपोरल बॉन डस्कशन एंड लाइव सर्जरी वर्कशॉप है। उन्होंने बताया कि इसमें एम्स व अन्य बडे संस्थान के चिकित्सक पहुंचकर नए चिकित्सकों को ट्रेनिंग देते हैं। इसमें हैंड्स बॉन ट्रेनिंग देते हैं कि कैसे इयर्स सर्जरी सक्सेसफुल की जाए। एक बात ...