बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनें कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय में जमा कराई जाएंगी। वहां स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र भी बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और अब यह अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि जिले में कुल 21,36,781 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11,34,394 पुरुष, 10,02,349 महिला और 38 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। कारगिल विजय भवन में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि सभी बूथों पर लाइव वेवकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके माध्यम से मतदान केंद्रों पर हो रही हर गतिविधि की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र अंत...