बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- लाइव वेबकास्टिंग में नहीं हो कोई परेशानी, पहले से कर लें पूरी तैयारी डीएम ने सभी ऑपरेटरों को 6 को निर्बाध रूप से इंटरनेट बहाल रखने का दिया आदेश पहली बार सभी 2765 बूथों पर मतदान दिवस को होगी लाइव वेबकास्टिंग फोटो : डीएम वोट : कलेक्ट्रेट में मोबाइल ऑपरेटरों के साथ बैठक करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में छह नवंबर को मतदान होने हैं। पहली बार सभी बूथों से मतदान दिवस के दिन लाइव वेबकास्टिंग होगी। इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है। उस दिन लाइव वेबकास्टिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्ट्रेट में मोबाइल ऑपरेटरों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बैठक की। इसमें उन्होंने इसके लिए...