नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की। मैच के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जेब चेक करते हुए नजर आए। हालांकि उन्हें उसमें कुछ मिला नहीं। लेकिन वह उस ओवर में आउट जरूर हो गए। सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का अभिषेक की जेब चेक करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस मैच में शतक लगाने के बाद अभिषेक ने जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिस पर लिखा था, ''यह आपके लिए है ऑरेंज आर्मी।'' मैच के बाद उनके जोड़ीदार ट्रैविस हेड ने बताया था कि अभिषेक काफी समय से इस पर्ची...