बक्सर, नवम्बर 6 -- सीसीटीवी प्रशासन की ओर से मतदाताओं की गोपनीयता का ख्याल रखा गया था मतदान के लिए आने वाले मतदाता पर पैनी नजर बनाये हुए थे अधिकारी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को पहली बार सभी मतदान बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष से चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी बूथों को इंटरनेट से जोड़ा गया था। प्रत्येक बूथ पर दो सीसीटीवी लगाए गए थे। जिसके जरिए नियंत्रण कक्ष से वहां की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही थी। वहीं कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठे अधिकारी और कर्मी यहीं से तमाम बूथों पर नजर रख रहे थे और कमी पाए जाने पर तुरंत दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। एक सीसीटीवी बूथ के मुख्य द्वार के पास कतार में खड़े मतदाता व आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रही...