रुडकी, अक्टूबर 11 -- रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने किसानों को केंद्र सरकार की किसानों से जुड़ी 42 योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। योजनाओं के बारे में सुनकर किसानों कई बार तालियां बजाकर प्रधानमंत्री की सराहना की। रामपुर नवीन मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक प्रदीप बत्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। किसानों को खेती में बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा काम सरकार ने मिट्टी के हेल्थ कार्ड बनाने का किया है। किसान मिट्टी की जांच आसानी से कराकर पोषक तत्वों की जानकारी ले रहा है। उसी के अनुसार ...