फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण लघु सचिवालय में किया गया, जिसमें उपायुक्त अखिल पिलानी और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि यह योजना कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी कई योजनाओं को एक साथ जोड़ती है, जिससे किसानों, पशुपालकों और कृषि से जुड़े कामगारों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत हर खेत को सिंचाई सुविधा, उन्नत बीज और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उत्पादन और किसानों की आय दोनों में वृद्धि होगी। कृषि उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र आर्य ने कहा कि यह योजना कृषि क्षेत्र के विकास और दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...