रुद्रपुर, अगस्त 2 -- नानकमत्ता। किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में शनिवार को मण्डी समिति नानकमत्ता में लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, किसानों, व्यापारियों व महिला समूहों की सदस्यों ने भाग लिया। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 3 लाख रुपये तक का ऋण किसानों को बिना ब्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां गुरदेव सिंह, लक्खा सिंह, मण्डी सचिव जय सिंह बोनाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...