मथुरा, मई 1 -- थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाजना कट के समीप पांच अप्रैल सुबह कुशी नगर के लोगों से असलाह से डरा-धमका कर होंडा सिटी कार, मोबाइल व नकदी लूटने के आरोप में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी प्रशांत को बुलंदशहर की पुलिस बुधवार को बी-वारंट पर जेल से मथुरा लाकर न्यायालय में पेश किया। यहां नौहझील पुलिस ने रिमांड के लिये प्रार्थना-पत्र दिया था। न्यायालय ने रिमांड स्वीकृत कर दिया है। इसके बाद आरोपी को जेल भिजवा दिया गया। बताते चलें कि पांच अप्रैल सुबह श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी, मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा होंडा सिटी कार से वैष्णा देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन-63 के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे लघुशंका को उतरते समय पीछे से वैन्यू कार...