बरेली, सितम्बर 9 -- नोएडा की आईटी कंपनी में काम कर चुके इंजीनियर को आधार कार्ड बनाने का फर्जी सॉफ्टवेयर बेचने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है, जिसे वह डेमो देने आया था। इसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है। एसटीएफ बरेली यूनिट ने रविवार को सुभाषनगर पुलिया के पास से राजेंद्रनगर निवासी साफ्टवेयर इंजीनियर जयवीर गंगवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके कब्जे से एक लैपटॉप, मोबाइल, दो फर्जी आधार कार्ड और चार एटीएम कम डेबिट कार्ड बरामद हुए थे। जयवीर नोएडा की आईटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर था और नौकरी छोड़कर दो साल से आधार कार्ड बनाने का फर्जी साफ्टवेयर बेचकर लोगों से ठगी कर रहा था। दो साल में उसने यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात के करीब दो हजार लोगों को इस फर्जी साफ्टवेयर की बिक्री करके...