पाकुड़, फरवरी 25 -- महेशपुर। एसं कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाइव टेलीकास्ट दिखाकर किसानों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में 125 से अधिक किसानों ने भाग लिया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम विभिन्न कृषि संबंधित विषयों जैसे खेती में जैविक एवं रासायनिक खाद का महत्व, मृदा जांच, पशुओं में होने वाले प्रमुख बीमारियां एवं रोकथाम के उपाय, अम्लीय भूमि एवं प्रबंधन, राइजोबियम कल्चर, आधुनिक कृषि यंत्रों की उपयोगिता विद्यार्थी विषयों को किसानों के बीच साझा किया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा पांच किसानों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर या...