मधेपुरा, अगस्त 13 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला में मंगलवार को सीएम नितीश कुमार ने मुफ्त बिजली को लेकर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जनता से सीधे संवाद किया। जिसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया।इस लाइव टेलीकास्ट में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जनता से आह्वान किया कि जूलाई माह के बिजली रिडिंग के माध्यम से अगस्त माह के बिजली बिल में 125 यूनिट तक के खपत बिजली का शुल्क घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं देय होगा।इसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा विधुत अनुदान के रूप में किया जा रहा है। इससे राज्य के सभी एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। वहीं राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके घर की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र ...