बक्सर, सितम्बर 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़े पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को नगर परिषद के सभाकक्ष में दिखाया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक परिवार की एक महिला की अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसका क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से प्रारंभ कर दी गयी है। वहीं शहरी क्षेत्रों में योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का सहयोग लिया जाएगा। बताया कि नगर निकाय स्तर पर दीनदयाल अंत्योदय जन आजीविका योजना-शहरी के तहत शहरी क्षेत्रों मे गठित स्वयं सहायता समूह को योजना अंतर्गत पहली...