हापुड़, सितम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़ता के दादा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि पोती रोजाना गांव में बनी लाइब्रेरी में पढऩे जाती है। उसी गांव का एक युवक कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और रास्ते में अश्लील टिप्पणियां करता था। 20 सितंबर की शाम करीब सात बजे जब छात्रा लाइब्रेरी से लौट रही थी, तो आरोपी ने घर तक आकर अश्लील इशारे किए। छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब परिजन बाहर निकले और युवक को समझाने का प्रयास किया, तो उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि अगले दिन सुबह युवक अपने ...